Video: जांच के दौरान टंकी पर चढ़े DM धर्मेंद्र कुमार, वीडियो वायरल
Jun 12, 2022, 19:31 PM IST
Video: DM Dharmendra Kumar climbed the tank during the investigation, video went viral बिहार के सासाराम के DM धर्मेंद्र कुमार अपनी ईमानदारी के लिए पूरे बिहार में मशहूर है, वह अपने कामों से हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं. इस बार भी उन्होंने ऐसा ही कुछ काम किया है जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. दरअसल सासाराम के दिनारा में नल जल योजना की जांच चल रही थी, ऐसे में DM धर्मेंद्र कुमार ने खुद पानी टंकी पर बिना किसी सुरक्षा के चढ़ गए. जिसको देख वहां मौजूद तमाम अधिकारी सोच में पढ़ गए. और DM धर्मेंद्र कुमार के पीछे पीछे वह लोग भी टंकी पर चढ़ने लगे. सोशल मीडिया पर वीडियो काफी वायरल हो रहा है.