Video: इंसानों के साथ बत्तख ने लगाई दौड़ और जीत गया मैराथन
Jun 18, 2022, 21:18 PM IST
Video: Duck ran with humans and won the marathon मैराथन का नाम तो आपने सुना ही होगा, मैराथन में लोग एक जगह से दूसरे जगह तक दौड़कर पहुंचते है और जो पहले पहुंचता है वह जीत जाता है, लेकिन क्या आपने देखा है कि इंसानों के मैराथन में किसी बत्तख को दौड़ लगाते अगर नहीं तो इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे एक बत्तख ने इंसानों के बीच जाकर मैराथन में हिस्सा लिया और जीत भी गया. देखें वीडियो