Video: JNU में आफरीन के समर्थन में बजा डफ़ली, सोशल मीडिया पर वीडिया हुआ वायरल

Jun 14, 2022, 16:57 PM IST

Video: Duffle played in support of Afreen in JNU, video went viral on social media उत्तर प्रदेश में प्रयागराज जिले में योगी सरकार की प्रशासन ने करेली क्षेत्र में पुलिस पर पथराव की घटना के कथित ‘मास्टरमाइंड’ मोहम्मद जावेद का अवैध रूप से निर्मित दो मंजिला घर को बुलडोजर से तोड़ दिया, आपको बता दें कि जावेद JNU में पढ़ने वाली छात्र नेता आफरीन फातिमा के पिता हैं. आफरीन के घर पर बुलडोजर चलने के बाद JNU में आफरीन के समर्थन में डफ़ली बजाई गई, और सरकार की नीतियों के खिलाफ नारे लगाए गए. सोशल मीडिया पर भी लगातार आफरीन के समर्थन में लोग पोस्ट कर रहे हैं. वहीं कांग्रेस नेता शशि थरूर ने ट्वीट किया है, ’’जेएनयू से आ रही इस खबर को लेकर हैरान हूं कि छात्रा के परिवार का घर गिरा दिया गया है. कानून की नियत प्रक्रिया के तहत कार्रवाई लोकतंत्र में मौलिक अधिकार है. घर गिराने की कार्रवाई किस कानून के तहत और किस प्रक्रिया का पालन करते हुए की गई है?’’

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link