Video: योगी के बुलडोजर का खौफ, लोगों ने दुकानों से हटाए सामान
Jun 14, 2022, 20:08 PM IST
Video: Fear of Yogi's bulldozer, people removed goods from shops यूपी में योगी सरकार के खौफ का मंजर साफ देखने को मिल रहा है. बुलडोजर नीति की वजह से लोग अतिक्रमण को खूद से साफ कर रहे हैं और जिन लोगों ने अवैध रूप से जमीन कब्जा कर रखा था वह लोग भी उन जगहों का खाली कर रहे हैं. आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे शख्स अपनी दुकानों से समान को खाली कर रहे हैं. पिछले कुछ वक्त से योगी सरकार की बुलडोजर नीति की वजह से कई लोगों के अवैध संपत्ति को गिराया गया है. जिसमें कई बड़े नाम भी शामिल हैं.