Video: बिहार में बंदूक की नोक पर नाचती लड़कियां, वीडियो वायरल
Jun 12, 2022, 23:28 PM IST
Video: Girls dancing at gunpoint in Bihar, video goes viral बिहार में शराबबंदी करने का फैसला कुछ सालों पहले नीतीश कुमार द्वारा लिया गया था. नीतीश कुमार अपने हर भाषण में कहते हैं कि मैंने शराबबंदी कराई जिससे बिहार में क्राइम कम हुए हैं. उन्होंने कहा कि लोग अब शराब पीकर घर नहीं जाते और अपनी पत्नी बच्चों पर जुल्म नहीं करते. लेकिन नीतीश कुमार के यह दावा कितना सच है यह इस बात से यकीन करना थोड़ा मुश्किल है. आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे शराब के नशे में धुत युवक बंदूक की नोक पर लड़कियों के साथ नाच रहे हैं और बीच बीच में गोलियां भी दाग रहे हैं. इस तरह की कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है लेकिन फिर भी बिहार की प्रशासन इस पर कितना सख्त है यह एक चर्चा का विषय है.