Video: अगर दांतों में लग गए हैं काले कीड़े, इन आसान तरीक़ों से पाएं छुटकारा
Jun 19, 2022, 21:50 PM IST
Video: If there are black worms in the teeth, get rid of these easy ways दांत शरीर का अहम हिस्सा होते हैं. क्योंकि ये सिर्फ खाना खाने के लिए नहीं बल्कि आपकी पर्सनालिटी को भी चमकाते हैं. हर शख़्स चाहता है कि उसके दांत सफेद और चमकदार रहें. दांतों को साफ रखने के लिए लोग कई जतन करते हैं. लेकिन कुछ लोगों के दातों में काले कीड़े लग जाते हैं. अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा है तो इन्हें घर के नुस्खों से ठीक कर सकते हैं.