Ishita Dutta :प्रेग्नेंट पत्नी को लंच डेट पर लेकर पहुंचे वत्सल सेठ, लोगों के सामने बीवी को किया किस!
Jul 07, 2023, 16:42 PM IST
Ishita Dutta : इशिता दत्ता और वत्सल सेठ को मुंबई के एक रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट किया गया है, दोनों लंच डेट पर जाते दिख रहे हैं. दोनों काफी क्यूट लुक में नजर आए, इशिता की लुक की बात करें तो उन्होंने जंपसूट पहना है और अपने बेबी बम को फ्लॉन्ट कर रही हैं. वत्सल ने ब्लू शर्ट उसके साथ वाइट पैंट पेयर किया है, उसके साथ लुक को कैप लगा कर कम्पलीट किया है. इस लुक में वह बेहद कूल लग रहे हैं.