Video: बिहार का कुमार सानू, हो गया वायरल
Jun 12, 2022, 17:44 PM IST
Video: Kumar Sanu of Bihar, went viral 1990 के जमाने का गाना बजे और कुमार सानू का जिक्र ना हो ऐसा हो ही नहीं सकता, उस जमाने के फिल्मों को हिट कराने का फार्मूला होता था कुमार सानू के गाने. लेकिन अब बिहार के एक मजदूर ने अपने गाने के जरिए फिर से लोगों को कुमार सानू की याद दिला दी है. लोगों ने इस लड़के का गाना सुन कर इसे 'बिहार का कुमार सानू' कहने लगे हैं. इस वीडियो को पत्रकार उत्कर्ष शर्मा ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है. सोशल मीडिया पर भी यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है.