`अरे तूने क्या-क्या मिला दिया, झालू वाले रे`, खास अंदाज में खट्टी-मीठी चूरन बेचने का वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर आए रोज़ तरह-तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं. जिसमें कुछ सामाना बेचने वाले अपने खास अंदाज़ में सामान बेचते हैं और मशहूर हो जाते हैं. एक ऐसा ही वीडियो फिर सामने आया है. जिसमें खट्टी-मीठी चूरन बेचने वाला शख्स गाने गाकर चूरन बेच रहा है. इस चूरन बेचने वाले शख्स का नाम नईम है, जो बॉलीवुड के मशहूर गानों को अपने शब्दों ढालकर चूरन बेचता है. वीडियो उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के कस्बा झालू बताया जा रहा है.