Girl Dance: मेट्रो के बाद लड़कियों ने ट्रेन में मचाया तहलका, डांस देख लोगों ने कहा `क्या बात है`!
Girl Dance in Train: सोशल मीडिया पर ट्रेन का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें कुछ लड़कियां डांस कर रही है. दरअसल लड़कियों का एक ग्रुप ट्रेन में सफर कर रही होती है, उसी बीच उनलोगों के मन में रील्स वीडियो बनाने का करता है. फिर क्या था उन लड़कियों ने ट्रेन में ही डांस करना शुरू कर दिया जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लड़कियों का इससे पहले मेट्रों में डांस के कई वीडियोज वायरल हुए हैं. लोगों ने कहा लड़कियां कुछ भी कर सकती है.