Justice Clock: सुप्रीम कोर्ट के बाहर लगा `जस्टिस क्लॉक`, पूरे हुए और पेंडिंग केस के बारे में देगा जानकारी
Justice Clock: सुप्रीम कोर्ट के बाहर 'जस्टिस क्लॉक' लगाया गया है. इस जस्टिस क्लॉक का काम ये बताना है कि सुप्रीम कोर्ट का कितना काम हुआ है और कितना बाकी है. जस्टिस क्लॉक में दिखेगा कि सुप्रीम कोर्ट के कितने मामले लंबित है और कितने पुराने बचे हैं. कितने मामले दायर हुए और कितनों को निपटाया गया है. देखें वीडियो..