Lucknow Medanta Hospital Video: अस्पताल पर फर्जी बिल बनाने का लगा आरोप, वेंटिलेटर के इस्तेमाल का लगाया झूठा चार्ज
रीतिका सिंह Fri, 05 Jan 2024-9:42 am,
Lucknow Medanta Hospital Video: लखनऊ के मेदांता अस्पताल का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में एक मरीज के परिजन अस्पताल पर गंभीर आरोप लगाते दिख रहे हैं. परिजनों का कहना है कि अस्पताल में इलाज के नाम पर सिर्फ फर्जी बिल बनाया गया. वेंटिलेटर पर नहीं होने के बाद भी मरीज से वेंटिलेटर का चार्ज लिया गया. इतना ही नहीं परिजनों ने यहां तक कहा कि 15 दिनों तक अस्पतान में रहने के बाद भी मरीज की हालात बेहतर नहीं हुई और आखिर में मरीज को दूसरे अस्पताल ले जाया जा रहा है. मरीज को डिस्चार्ज करने के वक्त परिजनों ने अस्पताल में खूब हंगामा किया और अस्पलात और यहां डाक्टर्स को थर्ड क्लास बताया. आपको बता दें कि पहले भी इस अस्पताल पर कई आरोप लगे हैं. देखें वीडियो..