संविधान निर्माता डां भीमराव अंबेडकर की मुर्ति के साथ लड़कों की बदसलूकी का वीडियो वायरल!
Mar 19, 2023, 09:11 AM IST
Bhim Rao Ambedkar Statue: देश का संविधान बनाने में अपनी अहम भुमिका निभाने वाले डां भीमराव अंबेडकर के मूर्ति के साथ बदसुलूकी का वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ युवा उनकी मुर्ति के साथ अभ्रद व्यव्हार कर रहे हैं, उनके चेहरे पर चप्पल जूतों से मार रहे हैं, जिसका वीडियो अब ट्वीटर पर ट्रेड कर रहा है, उसके अलावा आज सुबह से ट्वीटर पर भारत का पहला रेपेस्ट के नाम पर डां भीमराव अंबेडकर ट्रेड़ कर रहा है,लेकिन इससे ज़ी मीडिया इत्तेफाक नहीं रखता..