Tej Pratap: तेजप्रताप के सपने का वीडियो हुआ वायरल, श्रीकृष्ण का रौद्र रूप देख घबराए लालू के बेटे!
Mar 23, 2023, 17:21 PM IST
Tej Pratap Dream: RJD नेता लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजप्रताप यादव का एक नया रूप देखने को मिला है. तेजप्रताप यादव ने अपने ट्वीटर पर एक वीडियो अपलोड किया है. जिसमें वह नींद में है और सपना देख रहे हैं. सपने में उन्हें भगवान श्रीकृष्ण का रौद्र अवतार दिख रहा है. वे सपने में भगवान के विराट रूप को देखकर चौंक जाते हैं वीडियो अपलोड करते हुए तेज प्रताप ने लिखा, "विश्व रूप दर्शन योग मैं मुकुट से सुशोभित चक्र और गदा से सुसज्जित शस्त्रों के साथ सर्वत्र दीप्तिमान लोक के रूप में आपके रूप को देख रहा हूं. इस चमचमाती अग्नि में आपके तेज को देख पाना कठिन है जो सभी दिशाओं से प्रस्फुटित होने वाले सूर्य के प्रकाश की भांति है, और उठ जाते हैं" इस वीडियो को विपक्षी पार्टियों ने ट्वीटकर काफी तेजप्रताप को ट्रोल किया है. देखें वीडियो