Video: लाइव ऑपरेशन के दौरान मरीज ने गाई गजल, लोगों के उड़े होश
Jun 09, 2022, 23:57 PM IST
Video: Patient sang ghazal during live operation, people lost their senses ऑपरेशन एक ऐसी प्रक्रिया जिसका नाम सुनते ही लोगों के पसीने छुट जाते हैं. लोग ऑपरेशन के नाम से ही डरते हैं, और ऊपर वाले से दुआ करते हैं कि उनको कभी इस ऑपरेशन के दौर से गुजरना ना पडे़. लेकिन अगर मैं कहूँ कि एक शख्स ऐसा भी है जो ऑपरेशन कराते वक्त गाना गा रहा था. वह भी पूरे होश-ओ-हवास में, तो हो सकता है आपको यकीन ना हो लेकिन जब आप इस खबर की वीडियो देखेंगे तो आपको भी भरोसा हो जाएगा कि मैं सच कह रहा था. दरअसल पूरा मामला रायपुर का है जहां लाइव ऑपरेशन के दौरान मरीज गजल गुनगुना रहा है. ज्यादा सोचिए मत दरअसल यह ऑपरेशन आधुनिक तकनीक से किया गया था. जहां मरीज को दर्द का एहसास नहीं होता. सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होते ही लोगों में आधुनिक तकनीक से किया गया ऑपरेशन चर्चा का विषय बन गया है.