Video: बिहार में जमीन विवाद का फैसला ईंट और पत्थरों से करते लोग
Jun 17, 2022, 23:12 PM IST
Video: People decide the land dispute in Bihar with bricks and stones बिहार में अक्सर जमीन विवाद को लेकर लोग आपस में लड़ते रहते हैं. कभी कभी यह लड़ाई जानलेवा भी हो जाती, औऱ लोग औरत मर्द का फर्क भी नहीं करते जो सामने आता है उसे पागलों की तरह मारना शुरू कर देते हैं. ऐसा ही एक वीडियो बिहार से सामने आया है जहां लोग जमीन के एक छोटे से टुकड़े के लिए पागलों की तरह मार कर रहे हैं. आप खुद वीडियो में देख सकते हैं कि लोग कैसे ईंट पत्थरों से एक दूसरे को मार रहे हैं. इस लड़ाई में किसी की जान भी जा सकती है लेकिन किसी को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है.