video: चोरी करने की ऐसी सजा नहीं मिली होगी आज तक, वीडियो देख हैरान हुए लोग!
Jul 05, 2023, 19:35 PM IST
video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें चोर लड़की का बैग लेकर भागते दिख रहा है, तो वहीं दुसरी तरफ एक कार वाले ने जब यह सब देखा तो वह उस लड़की की मदद करने के लिए उस चोर को अपने कार से टक्कर मार कर रुकने की कोशिश करने लगा, चोर जब भी अपनी बाइक लेकर भाग रहा है तब वह कार वाला व्यक्ति उसे टक्कर मार रहा है, और उसे रोक रहा है. जिसे देख लोगों ने कार वाले की काफी तारीफ कर रहे हैं.