Video: Jug Jugg Jeyo के कलाकारों ने मुंबई मेट्रो में किया सफर
Jun 15, 2022, 22:00 PM IST
Video: बॉलीवुड सेलेब्रिटी का आम लोगों की तरह जिंदगी बिताना उनके फैंस को बेहद पसंद आता है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें Jug Jugg Jeyo के कलाकार आम जनता की तरह मुंबई मेट्रो में सफर कर रहे हैं. उनमें वरुण धवन, कियारा आडवाणी और अनिल कपूर शामिल थे. दरअसल Jug Jugg Jeyo के सारे कास्ट फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त चल रहे हैं, तो प्रमोशन के बीच समय बचाने के लिए Jug Jugg Jeyo के कलाकारों ने मुंबई मेट्रो में सफर किया और अब वीडियो काफी ज्यादा इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. देखें वीडियो.