Video: सोन पापड़ी बेचने वाले की बेटी बनना चाहती है `सिंगर`

Jun 12, 2022, 19:16 PM IST

Video the daughter of the seller of soan papdi want to become a singer बिहार के सहरसा जिले की रजनी शरीर से कमजोर है लेकिन दिमाग से बहुत मजबूत, 16 साल की रजनी के पिता सोन पापड़ी बेचते हैं और मां घर का काम देखती है. लेकिन रजनी का सपना है सिंगर बनने का, जी हां यह रजनी है जो विकलांग है लेकिन इनके हौसले काफी बुलंद है, अगर हम में से किसी को छोटी सी भी परेशानी होती है तो हम अपने सारे सपनों के लिए मेहनत करना छोड़ देते हैं. लेकिन रजनी उन तमाम बच्चों के लिए मार्गदर्शक है जो कुछ करना चाहते हैं रजनी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जब रजनी से किसी पत्रकार ने पूछा कि तुम क्या बनना चाहती हो तो उसने कहा "सिंगर" आप भी देखें वीडियो और ज्यादा से ज्यादा लोगों में इसे शेयर करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को मोटिवेशन मिल सकें.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link