Video: इस वाटरपार्क को देख भूल जाएंगे शहरों की मस्ती
Jun 13, 2022, 16:43 PM IST
Video: The fun of cities will be forgotten after seeing this waterpark वॉटर पार्क का कॉन्सेप्ट शहरों का है. शहरों में हर पार्क में हर मॉल में वॉटर पार्क बनाया जाता है. ताकि वहां आने वाले लोगों को मनोरंजन का एक साधन मिल सकें. यह कॉन्सेप्ट काफी हद तक सफल भी हुआ, लेकिन जिस वाटर पार्क को शहरों में बनाया जाता लाखों खर्च करके उसे गांव के बच्चे ऐसे ही बना लेते हैं बिना किसी खर्च के आज इस वीडियो में हम आपको दिखाते है बच्चों द्वारा बना एक वाटरपार्क जिसमें बच्चे पूरी मस्ती में खेल रहे हैं.