Video: जिस आवाज को किया गया था रिजेक्ट, वही बनी भारतीय सिनेमा की पहचान

Jun 18, 2022, 23:47 PM IST

Video: The voice that was rejected became the identity of Indian cinema एंग्री यंग मैन से रूबारू कराने वाले अमिताभ बच्चन फिल्मों में कई तरह के किरदार निभाए. उन्होंने हर वो मुमकिन किरदार निभाया जिससे उनकी अदाकारी को पहचान मिल पाती. लावारिस फिल्म का मेरे अंगने गाने में औरत का वेष लेकर फिल्म में जान फूंकी और आज भी ये गाना लोगों को दिलों पर राज करता है. पहले अमिताभ बच्चन की आवाज को रिजेक्शन मिल चुका था. लेकिन बाद में वही आवाज भारतीय सिनेमा की आवाज बनेगी. किसे पता था. हर किरदार को बड़े पर्दे पर अमिताभ बच्चन ने जी भरकर जिया.जद्दोजहद की तवील जंग लड़ी. 80 की दहाई में सियासत में नाकामयाबी झेली. फिर 90 के दशक में बिजनेस में नुकसान के सबब सबकुछ नीलाम होने पर आ गया.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link