Video: ये चीजें हो जाएं तो घबराएं नहीं, नहीं टूटेगा आपका रोजा
Apr 09, 2023, 10:51 AM IST
Ramzan 2023 Video: रमजान के रोजे रखना हर मुसलमान पर फर्ज है. कुछ लोगों के जहन में गलतफहमियां हैं कि कान में तेल डालने से, बाल में तेल लगाने से और खुशबू लगाने से रोजा टूट जाता है, हांलांकि ऐसा नहीं है. इस वीडियो में हम आपको बता रहे हैं कि वह कौन सी चीजें हैं जिनकी वजह से रोजा नहीं टूटता है.