Video: इस शख्स पर सटीक बैठती है यह कहावत `जाको राखे साईंया मार सके ना कोय`

Jun 12, 2022, 19:42 PM IST

Video: This proverb suits this person 'Jako rakhe saiyan mar sake na koi' 'जाको राखे साईंया मार सके ना कोय' यह कहावत इस शख्स पर सटीक बैठता है. आप ने तो वीडियो में देख ही लिया होगा कि किस तरह ट्रक की चपेट में आने के बाद भी युवक जिंदा बच गया और उसे जरा सी भी खरोच नहीं आई, वरना जिस तरह से ट्रक अचानक से इस शख्स की और मुड़ा था अगर थोड़ी सी भी चूक हुई होती तो अंजाम किया होता इस बात का अंदाजा हम और आप नहीं लगा सकते. आपने अगर अभी तक वीडियो नहीं देखा है तो देख लें और ज्यादा से ज्यादा लोगों में शेयर करें

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link