Video: क्या है सेहरी? रमजान में इसे खाने पर क्यों दिया जाता है जोर
Wed, 05 Apr 2023-3:24 pm,
What is Sehri? रमजान का पवित्र महीना चल रहा है. रमजान में जो लोग रोजा रहने से पहले सेहरी करते हैं. सुबह सूरज निकलने से पहले खाने पीने की जो चीजें खाई जाती हैं उसे सेहरी कहा जाता है. इस्लाम में सेहरी खाने को जरूरी बताया गया है. इससे रोजा रहने में आसानी होती है. पूरे दिन जिस्म में ताकत बनी रहती है. इस वीडियो में हमने बताया है कि सेहरी क्या है? सेहरी में कौन सी चीजें खाई जानी चाहिए.