Video: बच्चे को लगी चोट तो बंदरिया खुद पहुंची डॉक्टर के पास, वीडियो हुआ वायरल
Jun 11, 2022, 19:03 PM IST
Video: When the child got hurt, the monkey himself reached the doctor, the video went viral हर मां अपने बच्चे को बहुत चाहती है. अगर बच्चे को चोट लग जाए तो मां को दर्द होता है. कुदरत ने यह एहसास इंसानों के साथ जानवरों में भी दिया है. जानवर भी अपने बच्चे को बहुत प्यार करते हैं. अगर उन्हें चोट लग जाए तो वह परेशान हो जाते हैं. और उसे ठीक करने की चाहत रखते हैं. ऐसा ही एक मामला बिहार में पेश जहां एक बंदरिया अपने घायल बच्चे को लेकर इलाज के लिए पहुंची. मामला बिहार के रोहतास जिले का है. यहां स्थानीय नगर थाना क्षेत्र के शाहजुमा मोहल्ले में मौजूद क्लीनिक में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. सभी एक बंदरिया और उसके बच्चे को देखने पहुंचे थे. दरअसल कहीं से गिरने के कारण बंदरिया और उसके बच्चे को चोट आई थी, जिसके बाद बंदरिया अपने बच्चे को लेकर अस्पताल इलाज कराने पहुंच गई. मामला डॉ. एसएम अहमद की निजी क्लीनिक का बताया जा रहा है. इस मामले का वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि बंदरिया एक कुर्सी पर अपने बच्चे को सीने से लगाए बैठी है और डॉक्टर उसका इलाज कर रहे हैं. आमतौर पर बंदर को कोई छूने आए तो वो उग्र हो जाती है लेकिन इस बंदरिया ने आराम से कुर्सी पर बैठकर अपना और अपने बच्चे का डॉक्टर से इलाज करवाया.