Video: 2 जून को ही क्यों मनाया जाता है इंटरनेशनल सेक्स वर्कर्स डे
Jun 02, 2022, 19:45 PM IST
Video : आज यानी 2 जून को पूरे विश्व में इंटरनेशनल सेक्स वर्कर्स डे मनाया जाता है. लेकिन क्या आपको पता है कि सेक्स वर्कर्स डे 2 जून को ही क्यों मनाया जाता है. गंगुबाई तो आप सब ने देखी ही होगी.एक सेक्स वर्कर का जीवन कदम कदम पर कितना कठिन होता है वो उस मूवी के जरिए हमने अच्छे से देखा है. 2 जून को सेक्स वर्कर्स डे मनाने के पीछे भी सेक्स वर्कर्स का यही स्ट्रगल छुपा है.पूरी कहानी जानने के लिए देखें वीडियो.