विद्या बालन ने गाया गाना, वीडियो देख लोग हो रहे हैं लोट-पोट
Jul 27, 2023, 20:14 PM IST
आज कल हर कोई सोशल मीडिया पर आ चुका है,तो इसमें एक्ट्रेस विद्या बालन कैसे पीछे रहे, हाल ही में विद्या ने इंस्टाग्राम पर एक फनी रील्स पोस्ट की हैं, जिसमें वह गाना गाते दिख रही हैं, पहले वह बच्ची बन कर 'लकड़ी की काठी' गाना गा रही हैं, बाद में उनके दोस्त ने बोला कोई सैड सॉन्ग सुना तो उन्होंने 'लकड़ी की काठी' गाने को ही स्लो और दुखद तरीके से गा दिया यह वीडियो काफी ज्यादा पॉपुलर हो रहा है साथ ही लोग इसे देखकर काफी हंस भी रहे हैं.