Vijay Diwas: राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विजय दिवस के अवसर पर दी शहीदों को श्रद्धांजलि
Dec 17, 2023, 10:56 AM IST
Vijay Diwas: विजय दिवस के मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर पहंचकर देश के वीर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर उन्होंने एक्स पोस्ट पर लिखा कि विजय दिवस के खास मौके पर देश 1971 के युद्ध के दौरान भारत के सशस्त्र बलों द्वारा प्रदर्शित निडर साहस और बलिदान को सलाम करता है. हमें अपनी सेना के सिपाहियों पर गर्व है. जिन्होंने हर मुसीबत और परेशानियों का सामने करके हमारे देश की रक्षा की है.