जिन लोगों को ओलंपिक के बारे में कुछ पता भी नहीं, वह भी मुंह में गुटका खाकर कुछ भी कह देते हैं-विजेंदर सिंह!
May 31, 2023, 17:42 PM IST
Vijender Singh: पहलवानों का समर्थन करने वालों में विजेंदर सिंह का नाम सबसे पहले आता है, विजेंदर सिंह खूद एक मुक्केबाज है. और शुरू से पहलवानों का समर्थन दे रहे हैं. इस मौके पर विजेंदर सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि ज्यादातर लोगों को ये पता ही नहीं होता कि ओलंपिक क्या है, और मुंह में गुटका खाकर कुछ भी कह देते हैं.