Video: गांव की इन लड़कियों ने `कावाला` गाने पर किया ऐसा डांस, देखकर Tamannaah Bhatia के उड़े होश!
Jul 15, 2023, 17:04 PM IST
Kaavaalaa Dance Video: सोशल मीडिया पर आज कल 'कावाला' गाना काफी वायरल हो रहा है. इस गाने पर Tamannaah Bhatia ने डांस किया है. लेकिन अब लड़कियों के एक ग्रुप ने इस गाने पर ऐसा डांस किया है कि खुद Tamannaah Bhatia भी हैरान हो गई हैं. गांव की इन लड़कियों का डांस लोगों को काफी पसंद आता है, सोशल मीडिया पर इन लड़कियों के काफी फैन फॉलोईंग भी है. देखें वीडियो