Vinod Kambli Job Offer: विनोद कांबली की माली हालात से पिघला चाहने वालों का दिल, मिला जॉब ऑफर
Aug 24, 2022, 18:49 PM IST
Vinod Kambli Job Offer: मशहूर साबिक क्रिकेटर और सचिन तेंदुलकर के जिगरी दोस्त माने जाने वाले विनोद कांबली इन दिनों अपनी माली तंगी को लेकर सुर्खियों में हैं. उन्होने हाल ही में इस बात का खुलासा किया था की उनकी माली हालत इस वक्त बेहद खराब है और वो फिलहाल BCCI से मिलने वाली 30 हजार रुपए पेंशन के दम पर जी रहे हैं. इस खबर के बाहर आने के बाद से ही खेल जगत से लेकर उनके चाहने वालों में भी हलचल सी पैदा हो गई. देखें खबर