Viral Band on Social media: इस बैंड को सुन, बज जाएगी आपकी बैंड!
Sep 15, 2022, 11:27 AM IST
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है जिसमें एक बैंड वाले किसी कार्यक्रम में Performance कर रहे हैं. लेकिन जब उनके गानों को लोगों ने सुना तो उनकी हंसी रुकने का नाम भी नहीं ले रही है, उस बैंड के गानों में ना सुर है और ना ही ताल... आप भी इस बैंड को सुने और आप इस बैंड को क्या नाम देना चाहिए.....