Video: संगीत के धुरंधरों ने एक ही वीडियो में बांधा समां, आप भी देखें
Jan 23, 2023, 21:51 PM IST
Viral Video: बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है जिसें देखा जा सकता है कि संगीत की दुनिया के तीन दिग्गज एक साथ धुन मिला रहे हैं. वीडियो में जॉन मैक्लॉघलिन, उस्ताद जाकिर हुसैन और विक्कू विनायकराम एक साथ नजर आ रहे हैं. तीनों ने फोटो खिंचवाते हुए कुछ आवाजें निकालीं जो धुन बन गई. वीडियो लोगों को काफा पसंद आ रहा है. इस पर काफी लोग कमेंट भी कर रहे हैं. एसे तकरीबन 5 लाख बार देखा जा चुका है. आप भी देखें.