Viral Video: इस बुजुर्ग के सामने अच्छे अच्छे सिंगर हुए फेल!
Aug 16, 2022, 23:43 PM IST
old people sung deshbhakti songs: अपने देश भारत में टैलेंट की कमी नहीं है, देश के हर कोने में आपको टैलेंट मिल जाएगी, बस खोजने वाली की नजर तेज होनी चाहिए. मैं बात कर रहा हूं सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहे इस बुजुर्ग की वीडियो का इस वीडियों में वह बुजुर्ग बहुत प्यार से देशभक्ति गीत गा रहा है, वीडियों देखने से पता चलता है वह है मुस्लिम युवक है और उनकी उम्र भी काफी है. लोग उनके इस हौसले की काफी तारीफ कर रहे हैं......