Viral Video: इंग्लिश में सुने चने खाने के फायदे; समझ न आने पर पैसा होगा वापस!
Jun 21, 2022, 23:59 PM IST
Viral Video: Benefits of eating gram heard in English; If you do not understand, the money will be returned! आपने अक्सर सड़क किनारे लोगों को चने बेचते देखा होगा,और कई बार तो खरीद कर खाया भी होगा लेकिन कभी आप किसी चने वाले को इंग्लिश में चने की तारीफ करते हुए देखा नहीं होगा तो चलिए आज हम आपको इंग्लिश में चने बेचने वाले शख्स से मिलवाते हैं. यह शख्स छत्तीसगढ़ का बताया जा रहा है और फर्राटेदार इंग्लिश में चने बेच रहा है, आप भी देखें वीडियो