Video: औरत की प्लेट में चिड़िया ने खाया खाना, हैरा हुए यूजर
Jul 25, 2023, 22:57 PM IST
Video: सोशल मीडिया पर चिड़िया का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक औरत खुले में कहीं बैठी है. इतने में एक छोटी सी चिड़िया आती है और वह उसी प्लेट में खाने लगती है. वीडियो काफी वायरल हो रहा है.