Video: बिल्ली ने सांप को याद दिलाई नानी, पीट-पीट कर किया बुरा हाल
Jul 22, 2023, 20:14 PM IST
Video Video: सांप अक्सर खतरनाक होते हैं. लेकिन जब इनके सामने इनसे भी ज्यादा खतरनाक जानवर आ जाता है तब ये मासूम बन जाते हैं. ऐसा ही कुछ इस वीडियो में हुआ. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बिल्ली सांप को पीट रही है. वीडियो काफी वायरल हो रहा है.