इस बिल्ली को मिल सकता है आलसी नं-1 का खिताब, वीडियो देख नहीं रोक पाएंगे हंसी!
May 28, 2024, 08:44 AM IST
Lazy Cat Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में एक बिल्ली आलस दिखाती दिख रही है. बिल्ली इतनी आलसी है कि सोते-सोते पानी पीने की कोशिश कर रही है. बिल्ली कटोरी में हाथ डालकर, अपने हाथ चाट रही है. वीडियो देख लोग अपने आलसी दोस्तों की तुलना इस बिल्ली से कर रहे हैं. देखें वीडियो