Video: छोटे गड्ढे में गिरी चाभी, बिल्ली ने निकाली
Viral Video: एक औरत ने अपनी चाभी गड्ढे में गिरा दी. इसके बाद उसे निकालने की कोशिश की लेकिन नहीं निकाल पाई. इतने में औरत ने बिल्ली की तरफ इशारा किया. बिल्ली ने फौरन गड्ढे में हाथ डाला और चाभी निकाल दी. इस पर औरत ने बिल्ली को शाबाशी दी.