VIRAL:कहां सिखाई जाती है ऐसी ड्राइविंग; चालक का स्किल देखकर हो जाएंगे हैरान
Dec 04, 2022, 11:59 AM IST
नई दिल्लीः ड्राइविंग तो आप भी करते होंगे, लेकिन चीन के इस कार चालक की ड्राइविंग देखकर आप दांतों तले अपनी उंगली दबाने का मजबूर हो जाएंगे. देखिए आखिर किस कुशलता के साथ चालक ने वन-वे पर अपनी कार निकाल ली और कार में खरोच तक नहीं आई.