Video: सर्दी का कहर! जम गई दाढ़ी, मूंछ और मैगी, वीडियो हो रहा वायरल
Jan 08, 2023, 14:05 PM IST
Viral Video: इन दिनों पूरी दुनिया में सर्दी का कहर जारी है. ऐसे में सर्दी से मुताल्लिक एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स सर्दी में अपने हाथ में नूडल्स का कटोरा लेकर घर से बाहर आ जाता है. इस दौरान शख्स की दाढ़ी और मूंछ पर बर्फ जम जाती है. शख्स पकी हुई नूजल्स को भी चम्मच से खाने के लिए ऊपर उठाता है और थीड़ी देर ऐसे ही रखता है. इतने में उसका नूडल्स भी जम जाता है. नूडल्स इतना सख्त हो जाता है कि उसमें लगा हुआ चम्मच भी बिना सहारे के लगा रहता है. वीडियो काफी वायरल हो रहा है.