Video: छोटी सी प्लास्टिक भी है जानलेवा, वीडियो से समझें कैसे?
Jan 08, 2023, 14:05 PM IST
Viral Video: प्लास्टिक हमारे लिए और हमारे आस-पास रहने वाले जानवरों के लिए कितनी खतरनाक यह वीडियो से समझा जा सकता है. कनाडा के एक एक्टिविस्ट ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे एक मछली एक प्लास्टिक में फंस जाती है और उसे बाहर नहीं निकल पाती है. वीडियो शेयर करते हुए एक्टिविस्ट माइक ह्यूडेमा ने लिखा है कि शुक्र है कि डाइवर ने मछली की जान बचा ली. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा कि यही वक्त है प्लास्टिक प्रदूषण को खत्म करने का.