Video: न्यूयॉर्क की गलियों में भारतीय लड़कों ने किया डांस, माधुरी को छोड़ा पीछे
Jan 02, 2023, 19:46 PM IST
Viral Video: न्यूयॉर्क की गलियों में दो भारतीय-कनाडियन लड़कों ने जबरदस्त डांस किया है जिसका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. दोनों लड़कों ने माधुरी दीक्षित और ऐश्वर्या राय के गाने 'डोला रे डोला रे' पर जबरदस्त डांस किया है. इन लड़कों का नाम जैनिल मेहता और एलेक्स वोंग (Jainil Mehta and Alex Wong). वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों लड़कों ने लहंगा पहना हुआ है. दोनों ही डांस पर जबदस्त लटके झटके लगा रहे हैं. वीडियो काफी दिलचस्प है. आप भी देखिए.