Viral Video: चिराग पासवान के कार्यक्रम में लस्सी की लूट

Jul 06, 2022, 03:01 AM IST

Viral Video: Lassi was looted in Chirag Paswan's program खबर हाजीपुर से है पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम के बाद अजीबोगरीब स्थिति उतपन्न हो गई. कार्यक्रम के बाद लस्सी लूटने की होड़ मच गई. क्या नेता और क्या कार्यकर्ता, क्या बूढ़े क्या बच्चे और जवान सब ने जमकर लस्सी लुटा. किसी ने गंजी को थैला बनाकर लस्सी से भर लिया तो किसी ने गमछे में भी लस्सी लूटकर भर लिया. लस्सी लूटने के कारण कुछ देर के लिए सड़क तक जाम हो गया लेकिन गाड़ी वाले लस्सी लुटाते रहे और लोग लस्सी लूटते रहे. दरअसल यह अजीबोगरीब नजारा हाजीपुर पटना पथ पर स्थित चुहरमल नगर की है, जहाँ आज रामविलास पासवान की प्रतिमा का अनावरण किया गया था. जिसमें भारी संख्या में लोग पहुंचे थे. दस बजे से लोग बैठकर कार्यक्रम शुरू होने का इंतजार कर रहे थे. इसलिए कार्यक्रम के बाद कार्यकर्ताओं के लिए लस्सी की व्यवस्था की गई थी. लेकिन लस्सी का वितरण इस तरह होगा यह किसी ने नहीं सोचा था. नेता कार्यक्रम समाप्त होने के बाद कार्यकर्ताओं को लस्सी के साथ छोड़ गए और उसके बाद जो कुछ हुआ उसे तस्वीरों में देख सकते है. हालांकि गर्मी भी बहुत थी लिहाजा एक लस्सी से कार्यकर्ताओ की संतुष्टि नहीं मिल रही थी इसलिए जिसको जितना मिला उसने उतना लूट लिया.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link