Video: अरे वाह! धुएं से जलाई मोमबत्ती, आप भी ट्राई करें
Jan 03, 2023, 12:30 PM IST
Viral Video: अगर आप साइंस के स्टूडेंट हैं और एक्सपेरिमेंट करने में दिलचस्पी रखते हैं तो यह वीडियो आपके लिए है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब वायरल रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की मोमबत्ती जलाती है. उसके बाद उसे बुझा देती है. फिर वह मोमबत्ती के धुएं को लाइटर दिखाती है. कुछ देर बाद मोमबत्ती धुएं के सहारे जल जाती है. इसी तरह का एक दूसरा भी वीडियो है जिसमें एक शख्स मोमबत्ती को धुएं के सहारे जलाता है. एक तीसरे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स जलती हुई लकड़ी के धुएं को लाइटर दिखाता है तो उसमें भी आंच निकलने लगती है. वीडियो देख कर कई यूजर हैरान हैं. आप भी देखें वीडियो.