Video: कार रोककर शख्स ने खरीद डाले सारे परिंदे, फिर देखें उनका क्या किया
Apr 26, 2023, 23:46 PM IST
Bird Viral Video: सोशल मीडिया पर पक्षियों का एक अनोखा वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स सड़कों पर पिंजड़े में कैद परिंदों को बेच रहा है. इस दौरान एक शख्स वहां आता है और वह उन परिंदों को खरीद लेता है. इसके बाद एक-एक कर सभी परिंदो को उड़ा देता है. इस वीडियो को देख यूजर शख्स की तारीफ कर रहे हैं.