Video: हील और स्कर्ट पहन लड़के ने दिखाया जबरदस्त डांस, देखती रह गईं लड़कियां
Jul 18, 2023, 16:16 PM IST
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक डांस वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि एक लड़के ने सकर्ट और हील पहनी हुई है. लड़का बहुत ही एनरजेटिक डांस कर रह रहा है. इस डांस को देखकर लड़कियां भी हैरान हैं. लड़का पंजाबी गाने White Black and Brown पर डांस कर रहा है.