Viral video: शख्स ने साबित कर दिया `Age is just a Number`
Jul 02, 2022, 21:47 PM IST
Viral video: Man proves "Age is just a number" सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रही है जो केरल का बताया जा रहा है. जिसमें एक बूढ़ा शख्स फुटबॉल खेल रहा है. वह भी किसी नौजवान के साथ, उनकी उम्र 64 साल बताई जा रही है. ऐसा कहा जा रहा है कि यह शख्स वायनाड फुटबॉल टीम के सदस्य रह चुके है और अब भी फुटबॉल खेलते हैं. फिलहाल वह एक ट्रक डाइवर हैं और अपने ट्रक में फुटबॉल किट साथ रखते हैं. लेकिन लोग उनकी उम्र को देखकर हैरान है और कह रहे है कि जो चीज आप करना चाहते हैं. उसने आपकी उम्र बाधा नहीं पड़ सकती.