Viral video: मनोज तिवारी को नहीं मिला केजरीवाल का अस्पताल
Jun 23, 2022, 17:33 PM IST
Viral video: Manoj Tiwari did not get Kejriwal's hospital भाजपा नेता मनोज तिवारी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का पोल खोलने में हमेशा आगे रहते हैं चाहे बात यमुना की गंदगी की हो या फिर केजरीवाल मॉडल के स्कूलों की उनके निशाने पर हमेशा केजरीवाल रहते हैं. इस बार उन्होंने दिल्ली के किराड़ी इलाके में AAP सरकार का अस्पताल ढूँढने पहुँचे लेकिन रास्ता इतना खराब था, कि वह खुद को संभाल नहीं पाए और गिर पड़े लेकिन वहां मौजूद लोगों ने उन्हें संभाला और फिर वह आगे गए. लेकिन जब वह वहां पहुंचे तो उन्हें कोई अस्पताल नहीं मिला. ऐसा कहना है भाजपा नेता मनोज तिवारी का, देखिए वीडियो