Video: खिलाड़ी ने किया मां के साथ डांस, मोरक्को की जीत पर बेकाबू हुए Sofiane Boufal
Dec 12, 2022, 13:33 PM IST
Viral Video: FIFA World Cup 2022 में मोरक्को ने पुर्तगाल को 1-0 से शिकस्त देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई. इस जीत के साथ मोरक्को अफ्रीका का पहला ऐसा देश बन गया है जिसने फीफा वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई है. मोरक्को ने जैसे ही मैच जीता मैदान पर जश्न का माहौल बन गया. मोरक्को के खिलाड़ी Sofiane Boufal ने इस पल को अपनी मां के साथ डांस करके सेलेब्रेट किया. मां के साथ खिलाड़ी का यह डांस इंटनेट पर वायरल हो रहा है. Sofiane Boufal अपनी मां के साथ डांस करके काफी खुश हैं.